Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इक्वाडोर भूकंप में अब तक 647 की मौत, हजारों लापता - Sabguru News
Home Headlines इक्वाडोर भूकंप में अब तक 647 की मौत, हजारों लापता

इक्वाडोर भूकंप में अब तक 647 की मौत, हजारों लापता

0
इक्वाडोर भूकंप में अब तक 647 की मौत, हजारों लापता
Ecuador quake death toll now 647, thousands missing
Ecuador quake death toll now 647, thousands missing
Ecuador quake death toll now 647, thousands missing

इक्वाडोर। पिछले दिनों इक्वाडोर में आए शक्तिशाली भूकंप में अब तक मृतकों की संख्या बढक़र 647 हो गई है, जबकि 12,500 लोग घायल हैं। राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि अभी 130 लोग लापता हैं और 26,091 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

राफेल कोरिया ने बताया कि इस त्रासदी से उपजी पीड़ा को बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मुश्किल कड़ी से उबरने की उम्मीद जताई। गौरतलब है कि देश में पिछले 70 वर्षों का यह सर्वाधिक भीषण भूकंप रहा है और हाल ही में 16 अप्रैल को भीषण भूकंप आया था।

उन्होंने पीडि़तों के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति जताते हुए अत्यधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया।