Home Breaking इसरो के नाम पर विदेशों में धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के 80 करोड़ जब्त

इसरो के नाम पर विदेशों में धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के 80 करोड़ जब्त

0
इसरो के नाम पर विदेशों में धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के 80 करोड़ जब्त
ED attaches approx Rs 80 crore of Devas Multimedia for illegal agreement sign
ED attaches approx Rs 80 crore of Devas Multimedia for illegal agreement sign
ED attaches approx Rs 80 crore of Devas Multimedia for illegal agreement sign

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्स (पीएमएलए) के तह्त बैंग्लुरु की देवास मल्टीमीडिया प्रा. लि. की 80 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली।

दिल्ली में सीबीआई ने इस कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस कंपनी पर आरोप था कि इसने फर्जी तरीके से खुद को भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी, इसरो से संबंधित बताकर विदेशों से करोड़ों रुपए उगाहे।

इस कंपनी पर आरोप है कि इसने इसरो की व्यवसायिक शाखा अंतरिक्ष कॉर्पोरेशन लि. (एसीएल) के साथ गलत तथ्य रखते हुए फर्जी तरीके से समझौता किया।

जिसके मुताबिक इस कंपनी के पास इसरो के कई तकनीकी इन्टेलेक्चुएल प्रॉपर्टी राइट्स है, जिसके साथ वो तकनीकी तौर पर भारत में मल्टीमीडिया सेवाएं देने की अधिकारी है। इसके बाद इस कंपनी ने बड़े पैमाने पर पैसों को बाहर भेजा।

ईडी के मुताबिक कंपनी ने 579,07,42,505 रुपए अमरीका स्थित अपनी शाखा को ट्रॉन्सफर किए। इसी तरह 180,77,58,989 रुपए अमरीकी ब्रांच को बिजनेस सर्विस देने के नाम पर देना दिखाया गया।

230,11,14,734 रुपए कानूनी सेवाएं देने के नाम पर खर्च बताए गए। जबकि कंपनी ने भारत में कोई बड़ा कारोबार नहीं किया। जांच में पता चला कि कंपनी सिर्फ 20-25 लोगों को बैंग्लुरु में इंटरनेट सेवा दे रही थी। इसके भारत के हेडक्वार्टर में तीन और अमरीकी ब्रांच में सिर्फ तीन कर्मचारी काम करने वाले मिले।