Home Bihar ईडी ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही की 54 लाख की संपत्ति अटैच की

ईडी ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही की 54 लाख की संपत्ति अटैच की

0
ईडी ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही की 54 लाख की संपत्ति अटैच की
ED attaches properties worth more than Rs 54 lakh of ex minister Bhanu Pratap Shahi
ED attaches properties worth more than Rs 54 lakh of ex minister Bhanu Pratap Shahi
ED attaches properties worth more than Rs 54 lakh of ex minister Bhanu Pratap Shahi

रांची। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही के 54 लाख रुपए की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को अटैच कर लिया।

ईडी के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री भानु के रांची स्थित डोरंडा के एसबीआई बैंक में एकाउंट को सील किया गया। इसमें 9 लाख रुपये मिले। वहीं रांची के लेक रोड स्थित प्रबोध टावर की दो दुकानों को भी सील किया गया।

इसमें एक पूर्व मंत्री भानु और दूसरी दुकान उनके भांजे प्रशांत कुमार सिंह के नाम पर थी। दोनों दुकान में 17-17 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की गई।

वहीं बिहार के सासाराम में 16 डिसमिल जमीन जो पूर्व मंत्री भानू के नाम पर थी। उसकी कीमत 5 लाख और उत्तर प्रदेश में रॉबर्टसगंज में उनके भांजे प्रशांत कुमार सिंह के नाम पर जमीन है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है।

ईडी के एक आलाधिकारी ने बताया कि मनी लांउड्रिंग मामले में 54 लाख की संपत्ति को अटैच किया गया है।

गौरतलब है कि ईडी में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के खिलाफ 7 करोड़ 97 लाख रुपये के मनी लांउड्रिंग का मामला दर्ज है। ईडी ने दूसरी बार इनकी संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है।