Home World गीज़ा थाने पर हमले के मामले में 188 को मौत की सजा

गीज़ा थाने पर हमले के मामले में 188 को मौत की सजा

0

giza

काहिरा। मिस्र की एक अदालत ने 188 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें संघषर्रत गीजा में एक पुलिस थाने पर हमला करने के मामले में सुनाई गई। हमले की घटना पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के अपदस्थ होने के बाद हुई थी।
हमले की घटना पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के अपदस्थ होने के बाद हुई थी। इस फैसले को समीक्षा के लिए मिस्र की शीर्ष धार्मिक संस्था के पास भेज दिया गया है। इस आदेश में अदालत ने इन लोगों को 14 अगस्त 2013 को केरदासा पुलिस थाने पर हुए हमले के मामले में दोषी पाया।

इसके अलावा अदालत ने उन्हें दस अन्य पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने, थाने में तोड़फोड़ करने, पुलिस की गाड़ियों को आग लगाने और भारी हथियार रखने का भी दोषी पाया।
गौरतलब है कि इस आदेश को समीक्षा के लिए मिस्र के मुफ्ती ए आजम के पास भेज दिया गया है। मिस्र के कानून के हिसाब से किसी भी सजा को लागू करने से पहले ऐसा करना आवश्यक है।  वहीं, न्यायालय का कहना है कि सजा की पुष्टि 24 जनवरी को की जाएगी। कुल 188 आरोपी में से 135 ही सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here