Home Breaking सिवंतरी में इमरजेंसी लेंडिंग, चारभुजा से कार से प्रस्थान करने की संभावना

सिवंतरी में इमरजेंसी लेंडिंग, चारभुजा से कार से प्रस्थान करने की संभावना

0
सिवंतरी में इमरजेंसी लेंडिंग, चारभुजा से कार से प्रस्थान करने की संभावना
cm helecopter emergancy landin in sivantri in charbhuja gthan of rajsamand district
cm helecopter emergancy landin in sivantri in charbhuja gthan of rajsamand district
cm helecopter emergancy landin in sivantri in charbhuja gthan of rajsamand district

सबगुरु न्यूज-सिरोही। आपका जिला आपकी सरकार के तहत सिरोही मे आ रही मुख्यमंत्री के हेलीकाॅप्टर को राजसमंद जिले के सिवांतरी के पास खेडा गांव  में इमरजेंसी लेंडिंग करनी पडी।

cm_wel
जानकारी के अनुसार जयपुर से हेलीकाॅप्टर से निकली मुख्यमंत्री के हेलीकाॅप्टर को मौसम की खराबी के कारण राजसमंद जिले  चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री म खेडा गांव के पास आपात लेंडिंग करनी पडी। इमरजेंसी लेंडिंग की सूचना मिलने पर कलक्टर और एसपी ने वहां पहुंचकर उन्हें रिसीव किया। वहां के रूपनारायण मंदिर में दर्शन किए।

cm

मौसम खराब होने से चारभुजा से उनके कार से प्रस्थान करने की संभावना है। कार से रानी होते हुए सिरोही पहुंचेंगी। ऐसे में मुख्यमंत्री को सिरोही पहुंचने में रात भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को हेलीकाॅप्टर से 11.20 बजे सिरोही पहुंचना था।

that enough...bjp leaders and civilians go back to home
that enough…bjp leaders and civilians go back to home

-पहले घुसने की होड फिर निकलने की जल्दी
जिस जोशो-खरोश से भाजपाई हवाई पट्टी पर घुसने की जल्दबाजी करते हुए दरवाजे पर सुरक्षाकर्मियों से भिडते नजर आ रहे थे,  मुख्यमंत्री के आने में हो रही देरी से उतनी ही जल्दी वह बेचैन होने लगे। एक बजे बाद सवेरे से भूखे-प्यासे बैठे भाजपाइयों को इंतजार खटकने लगा। ऐसे में उन्होंने वहां से रवाना होना ही मुनासिब समझा। हवाई पट्टी पर इंतजार कर रहे लोगों ने भी घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया।