Home Headlines आईएस के लिए जासूसी करने के आरोप में इंजीनियरिंग का छात्र अरेस्ट

आईएस के लिए जासूसी करने के आरोप में इंजीनियरिंग का छात्र अरेस्ट

0
आईएस के लिए जासूसी करने के आरोप में इंजीनियरिंग का छात्र अरेस्ट
engineer student arrested in connection with IS
engineer student arrested in connection with IS
engineer student arrested in connection with IS

भोपाल/खरगौन। मध्यप्रदेश से एक और अहम गिरफ्तारी हुई हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन से एक इंजीनियर छात्र को आईएस से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तारी महाराष्ट्र एटीएस ने की है और उसे मुंबई ले जाया गया हैं।

आवेश शेख नाम का ये युवक खरगोन के तलाई मार्ग का रहने वाला हैं। शहर की ही एक पुरानी बस्ती में यह कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

जानकारी अनुसार आतंकी संगठन आईएस से संबंध की आशंका में मंगलवार को मुंबई की एटीएस के छह सदस्यीय दल ने एक इंजीनियर आवेश जाकिर शेख उर्फ अबू दर्दा (30) को गिरफ्तार किया है। उस पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप भी है।

आवेश नाम के साथ उर्फ में अबु दर्दा लिखता है। अबू दर्दा हैदराबाद आईएसआईएस प्रमुख है और वह पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम ने माली पथ स्थित घर से आवेश को गिरफ्तार किया। एटीएस ने उसका मोबाइल, लैपटॉप भी कब्जे में लिया।

कोतवाली थाने में चार घंटे मुंबई एटीएस ने बंद कमरे में पूछताछ की। इसके बाद उसे मुंबई ले गए। सूत्रों के मुताबिक आवेश का ससुराल मुंबई में है। पुलिस को यही से कुछ लिंक मिली।

हाल ही में शाजापुर के पास ट्रेन ब्लास्ट मामले में भी इस लिंक के होने से इंकार नहीं किया जा सकता। आवेश के पिता जहां एक फैक्टरी में कार्यरत हैं, वहीं उसकी मां उर्दू की शिक्षिका हैं।