Home Rajasthan Ajmer दुपहिया वाहन पर अजमेर कलेक्ट्रेट जा रहे हैं तो ठहरिए, इस खबर को जरूर पढ लें

दुपहिया वाहन पर अजमेर कलेक्ट्रेट जा रहे हैं तो ठहरिए, इस खबर को जरूर पढ लें

0
दुपहिया वाहन पर अजमेर कलेक्ट्रेट जा रहे हैं तो ठहरिए, इस खबर को जरूर पढ लें
Entry to bikers without helmet barred at ajmer collectorate?
Entry to bikers without helmet barred at ajmer collectorate?
Entry to bikers without helmet barred at ajmer collectorate?

अजमेर। स्मार्ट सिटी अजमेर में अब जल्द ही अधिकतर दुपहिया वाहन चालक हेमलेट पहने नजर आएंगे। इसके लिए न तो पुलिस जोर जबरजस्ती करेंगे न कोई दबाव बनाएंगे। आखिर ये कौनसा फार्मूला है। इस नए प्रयोग की बानगी गुरुवार सुबह 10 बजे से अजमेर जिला कलेक्ट्रेस परिसर के मुख्य द्वार पर देखने को मिली।

Entry to bikers without helmet barred at ajmer collectorate?

दुपहिया वाहन पर सवार हर उस शख्स को मुख्य गेट पर रोका जा रहा था जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे। पुलिसकर्मी ऐसे वाहन चालकों बडी ही विनम्रता से रोकते और उन्हें कहते की बिना हेलमेट अंदर जाना मना है। प्लीज हेलमेट लगाईए फिर वाहन लेकर परिसर में प्रवेश करें।

Entry to bikers without helmet barred at ajmer collectorate?

समझाईश का यह सिलसिला असरकार भी साबित होता नजर आया। हां, वे दुपहिया वाहन चालक जरूर परेशान नजर आए जिनके पास हेलमेट था ही नहीं। ऐसे वाहन चालकों को भीतर जाने से मना नहीं किया गया पर हिदायत दी गई कि अगली बार ध्यान रखें।

बतादें कि अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर में कई सरकारी कार्यालय होने से हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना बना रहता है। इनमें सरकारी कर्मचारियों से अलावा कई दुपहिया वाहन के जरिए आते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में यह प्रयोग असरकार साबित होगा। क्योंकि दुपहिया वाहन से कलेक्ट्रेट आने वाला हर शख्स घर से निकलते समय ही हेलमेट ध्यान रखेगा।

इस नई रणनीति के पीछे अजमेर के पुलिस कप्तान का दिमाग माना जा रहा है। यातायात पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी अजमेर में हेलमेट पहनने के प्रति दुपहिया वाहन चालक गंभीर नहीं ​हो रहे थे। ऐसे में सरकारी कार्यालय परिसर में बिना हेलमेट प्रवेश करने वाले दुपहिया चालकों को गेट पर ही रोकने का फार्मूला असरकार होता दिख रहा है।

अजमेर कलेट्रेट परिसर जैसा प्रयोग अगर सभी सरकारी कार्यालयों और आवासीय कॉलोनियों में अपनाया जाए तो जल्द ही स्मार्ट सिटी में सडक निकलने वाले सभी दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहने नजर आएंगे। इससे कानून का पालन भी होगा और जीवन सुरक्षा भी हो सकेगी।