Home Business अल्फाबेट के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिट के इस्तीफे का ऐलान

अल्फाबेट के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिट के इस्तीफे का ऐलान

0
अल्फाबेट के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिट के इस्तीफे का ऐलान
Eric Schmidt resigning as executive chairman of Google parent Alphabet
Eric Schmidt resigning as executive chairman of Google parent Alphabet

सैन फ्रांसिस्को। अमरीका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के एरिक श्मिट ने निदेशक मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। वह जनवरी 2018 में पद से इस्तीफा दे देंगे। बयान के मुताबिक एरिक कंपनी के तकनीकी सलाहकार बनेंगे जबकि बोर्ड से जुड़े रहेंगे।

एरिक ने ट्वीट कर कहा कि सीईओ के रूप में 10 और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सात साल के कार्यकाल के बाद मैं विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज सेवा क्षेत्र में काम करना चाहता हूं।

एरिक ने बयान में कहा कि गूगल इंक के लैरी, सर्गेइ, सुंदर पिचई और मैं मानते हैं कि अल्फाबेट में बदलाव का यह सही समय है। अल्फाबेट बेहतरीन काम कर रहा है।

अल्फाबेट के लैरी पेज ने एरिक के 2001 से जुड़ने के बाद से उनके दीर्घावधि प्रयासों की सराहना की। अल्फाबेट का कहना है कि बोर्ड जनवरी में होने वाली बैठक में नया गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करेगा।