Home Delhi वायुसेना के लापता विमान में किसी के भी जिंदा बचने की संभावना कम

वायुसेना के लापता विमान में किसी के भी जिंदा बचने की संभावना कम

0
वायुसेना के लापता विमान में किसी के भी जिंदा बचने की संभावना कम
except AN 32, no IAF plane crash death in last 24 month : Defence Minister Manohar Parrikar
Defence Minister Manohar Parrikar
except AN 32, no IAF plane crash death in last 24 month : Defence Minister Manohar Parrikar

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी के ऊपर से पिछले महीने लापता हुए भारतीय वायुसेना के एएन 32 विमान की कोई जानकारी न मिलने पर रक्षा राज्यमंत्री सुभाष राव भाम्बरे ने विमान में सवार किसी के भी जिंदा न बचने की आशंका जताई है।

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष राव भाम्बरे ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि घटना के इतने समय बाद विमान पर सवार लोगों में से किसी के जिंदा बचे होने की संभावना तो बहुत ही कम है, लेकिन विमान की तलाशी अभियान को बंद नहीं किया जाएगा।

सुभाष राव भाम्बरे ने लापता एएन 32 विमान के संबंध में किए गए सवालों के जवाब में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि भारतीय वायुसेना का यह विमान 22 जुलाई को चेन्नई से पोर्ट ब्लयेर लौट रहा था, जो सप्ताह में तीन बार कूरियर लेकर जाता था।

तमिलनाडु के ताम्बरम से अंडमान के लिए सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरने के घंटे भर के भीतर ही राडार से गायब हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश अभी तक लापता विमान के बारे में कोई ठोस संकेत नहीं मिले हैं।

विमान में एएन 32 पर चालक दल के छह सदस्य और भारतीय वायुसेना के 23 कर्मी सवार थे। उन्होंने कहा कि इतने दिनों बाद किसी के जिंदा रहने की संभावना नहीं है। उनके परिजनों को सूचित किया गया है और अधिकारी नियमित रूप से उनके साथ संपर्क में हैं।