नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में शनिवार को सफलता पूर्वक किडनी का प्रत्यारोपण किया गया।
सुषमा स्वराज की ट्रांसप्लांट सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली। सर्जरी सुबह 9 बजे शुरू से होकर दोपहर 2:30 बजे तक चली। इसके बाद सुषमा स्वराज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
प्रत्यारोपण डॉ. एमसी मिश्रा की देखरेख में प्रोफेसर डॉ. वीके बंसल, डॉ. संदीप अग्रवाल सहित चार सर्जनों की टीम ने किया।
इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर संदीप महाजन, इंडोक्रेनोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. निखिल टंडन, पल्मोनरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. रणदीप गुलेरिया व कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ भी इस टीम का हिस्सा रहे।
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज के लिए किडनी डोनर मिलने के बाद एम्स ने सभी जरूरी जांच के बाद यह सफल आपरेशन किया। सुषमा स्वराज को पहले से मधुमेह की परेशानी रही है।
उन्हें 7 नवम्बर को एम्स में भर्ती कराया गया था और 16 नवम्बर को उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और बताया था कि किडनी के काम नहीं करने के चलते वह एम्स में भर्ती हैं।