Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ग्वालियर में शव की आंख कुतरने की जांच के आदेश – Sabguru News
Home India City News ग्वालियर में शव की आंख कुतरने की जांच के आदेश

ग्वालियर में शव की आंख कुतरने की जांच के आदेश

0
ग्वालियर में शव की आंख कुतरने की जांच के आदेश
eye found missing in dead body in gwalior hospital probe ordered
eye found missing in dead body in gwalior hospital probe ordered
eye found missing in dead body in gwalior hospital probe ordered

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में एक शव की आंख कुतरने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आंख निकालने का आरोप लगाया है।

संभागायुक्त एस.एन. रुपला ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, और इसके लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है।

पुलिस के मुताबिक शिवपुरी के बृजेश अवस्थी की बेटी रक्षा कटारे का एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया है। उन्होंने शव को देर शाम जयारोग्य चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया।

शनिवार सुबह जब उन्होंने शव देखा तो एक आंख में मांस नजर आया। उन्होंने आंख निकालने का आरोप लगाया, जबकि चिकित्सकों का कहना है कि चूहे या छिपकली ने आंख को कुतर दिया है।

इस बीच, ग्वालियर संभाग के आयुक्त एस.एन. रुपला ने इस घटना की जांच के आदेश रविवार को दे दिए। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह समिति शीघ्र ही पूरे मामले की जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, तीन सदस्यीय जांच कमेटी में अपर जिला दंडाधिकारी (ग्वालियर) शिवराज वर्मा, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर के अधिष्ठाता डॉ. एस.एन. अयंगर और गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अथरेपेडिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. समीर गुप्ता शामिल हैं। यह समिति जांच कर आयुक्त को अपनी रपट प्रस्तुत करेगी।