Home World Europe/America अमरीका में जेट विमान में आग लगी, पायलट सुरक्षित

अमरीका में जेट विमान में आग लगी, पायलट सुरक्षित

0
अमरीका में जेट विमान में आग लगी, पायलट सुरक्षित
F-16 Jet Catches Fire at Houston Airport, Pilot Ejects
F-16 Jet Catches Fire at Houston Airport, Pilot Ejects
F-16 Jet Catches Fire at Houston Airport, Pilot Ejects

वाशिंगटन। एक अमरीकी जेट विमान एफ-16 के उड़ान भरने के दौरान उसमें आग लगने के कारण पायलट को बचकर बाहर निकलना पड़ा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के हवाले से बताया कि बुधवार को ह्यूस्टन एलिंगटन हवाईअड्डे पर विमान से पायलट सुरक्षित निकल आया।

हवाई रक्षा कार्यक्रम नोबल ईगल के तहत जेट और इसका पायलट एक प्रशिक्षण मिशन पर थे, जो 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था।

जब लड़ाकू विमान जेट ने उड़ान भरी तो कई धमाकों की आवाज सुनी गई और हवा में धुआं उठते देखा गया।

टेक्सास एयर नेशनल गार्ड 147 रकानिसन्स के प्रवक्ता के अनुसार दुर्घटना के समय विमान में गोला-बारूद रखा हुआ था। दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।