Home World Europe/America अमरीका में एफ-35ए की उड़ानें रद्द

अमरीका में एफ-35ए की उड़ानें रद्द

0
अमरीका में एफ-35ए की उड़ानें रद्द
F-35A jets grounded at US air force base in arizona : officials
F-35A jets grounded at US air force base in arizona : officials
F-35A jets grounded at US air force base in arizona : officials

वाशिंगटन। अमरीका के एफ-35 विमानों में पायलटों को ऑक्सीजन की कमी संबंधित परेशानी महसूस होने के बाद इसकी उड़ान अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई। हालांकि, उड़ान को शनिवार को फिर से शुरू करने की उम्मीद है।

वायुसेना के कैप्टन मार्क ग्राफ ने बयान में कहा कि एरिजोना के ल्यूक एयर फोर्स के 56वें फाइटर विंग ने शुक्रवार को पांच पायलटों द्वारा हाइपोक्सिया (ऑक्सीजन की कमी) जैसे लक्षण महसूस किए जाने पर उड़ानों को रद्द कर दिया।

सीएनएन के मुताबिक विमान को सुरक्षित उतारने के लिए पायलटों को बैकअप ऑक्सीजन का इस्तेमाल करना पड़ा।

56वें फाइटर विंग के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल ब्रुक लियोनार्ड ने कहा कि सुरक्षित उड़ान संचालन बनाए रखने के लिए अभियान और रखरखाव के संचालन को सुव्यवस्थित करने हेतु हमने स्थानीय एफ-35 ए की उड़ान को रद्द कर दिया है।

उन्होंने कहा कि वायुसेना इस प्रकार के शारीरिक लक्षणों को गंभीरता से लेती है और हमारा ध्यान पायलटों की सुरक्षा और उनकी भलाई पर केंद्रित है। हम इस घटना के मुख्य कारण का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।