Home Breaking फेसबुक ला रहा संभावित दोस्तों को ढूंढने वाला फीचर

फेसबुक ला रहा संभावित दोस्तों को ढूंढने वाला फीचर

0
फेसबुक ला रहा संभावित दोस्तों को ढूंढने वाला फीचर
facebook is testing features to help you make new friends
facebook is testing features to help you make new friends
facebook is testing features to help you make new friends

सैन फ्रांसिसको। फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे आप अपने दोस्तों के दोस्तों से भी दोस्ती जोड़ पाएंगे। टेक क्रंच की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि इस फीचर से यूजर्स को ढेर सारे संभावित कनेक्शन की सूची एक बटन ‘गेट टू नो फ्रेंड्स’ पर क्लिक करने से मिलेगी।

यह विकल्प फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसमें ना सिर्फ संभावित दोस्तों की सूची दी जाती है, बल्कि कौन से कार्यक्रम को दोनों पसंद करेंगे, किन-किन पेजों को वे लाइक करेंगे, वे कहां रहते हैं और कहां काम करते हैं, जैसी सूची भी दी जाएगी।

फेसबुक एक और फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो उसके मैसेंजर एप के साथ काम करेगा। यह यूजर्स को एक दूसरे के साथ मिलने के लिए समय तय करने को कहेगा।

इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने ‘डिस्कवर पीपल’ नाम का फीचर शुरू किया था, जो यूजर्स को ग्रुप और इवेंट्स के माध्यम से नए दोस्त बनाने में मदद करता है।