Home Breaking फेसबुक की ओकुलस रिफ्ट पर लाइव स्ट्रीमिंग सेवा शुरू

फेसबुक की ओकुलस रिफ्ट पर लाइव स्ट्रीमिंग सेवा शुरू

0
फेसबुक की ओकुलस रिफ्ट पर लाइव स्ट्रीमिंग सेवा शुरू
facebook now lets you live stream from inside Virtual Reality
facebook now lets you live stream from inside Virtual Reality
facebook now lets you live stream from inside Virtual Reality

सैन फ्रांसिसको। फेसबुक ने लोगों को लाइव वीडियो वर्चुअल रियलिटी में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए अपने वर्चुअल रियलिटी एप स्पेसेज पर इस सेवा की शुरुआत की है।

फेसबुक स्पेसेज को अप्रैल में लांच किया था, जो कंपनी का पहला वीआर एप है, जो कंपनी के ओकुलस रिफ्ट वीआर हेडसेट के लिए विकसित किया है। आकुलस वीआर फेसबुक इंक का ही एक खंड है।

लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
फेसबुक ने मैसेंजर का ‘लाइट’ वर्शन उतारा
चीन में केएफसी का ‘फिंगर-लिकइन’ स्मार्टफोन लांच

फेसबुक की मंगलवार की ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक ओकुलस रिफ्ट के प्रयोक्ता एक वर्चुअल खेल के मैदान में एक दूसरे से बात कर सकते हैं तथा 3डी एनिमेशन बना सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि फेसबुक स्पेसेज से लाइव होने पर आप बिल्कुल नए तरह के क्षणों को दोस्तों और परिवारवालों के साथ सीधे वीआर से साझा कर सकते हैं। चाहे आप दुनिया में कही घूम रहे हों या फिर कुछ और दिखाना चाह रहे हों। आप उन्हें फेसबुक पर 360 डिग्री में रियल टाइम पर साझा कर सकते हैं। स्पेसेज के यूजर्स अपने वीआर सत्र को उन यूजर्स से भी साझा कर सकते हैं, जिनके पास ओकुलस रिफ्ट नहीं है।