Home Entertainment Bollywood पंजाबी के मशहूर कॉमेडियन मेहर मित्तल का निधन

पंजाबी के मशहूर कॉमेडियन मेहर मित्तल का निधन

0
पंजाबी के मशहूर कॉमेडियन मेहर मित्तल का निधन
famous Punjabi comedian Mehar Mittal died
famous Punjabi  comedian Mehar Mittal died
famous Punjabi comedian Mehar Mittal died

चंडीगढ़। पंजाबी के मशहूर कॉमेडियन मेहर मित्तल का आज निधन हो गया। वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मेहर मित्तल को पंजाबी सिनेमा में कॉमेडी का जनक कहा जाता है।

मेहर मित्तल ने 1980 के दश में पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी का तडक़ा लगाना शुरू किया तथा लंबे समय तक दूरदर्शन के जालंधर केंद्र के माध्यम से साप्ताहिक कार्यक्रम देकर लोगों को हंसाने का काम किया।

मेहर मित्तल इन दिनों मांउट आबू के एक आश्रम में रह रहे थे। जहां उनका निधन हुआ है।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश ङ्क्षसह बादल तथा उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल तथा लोक संपर्क मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने मेहर मित्तल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेहर मित्तल ने अपने अलग कॉमेडी अंदाज के माध्यम से मध्यमवर्गीय तथा उच्चवर्गीय लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।