Home Entertainment Bollywood पत्नी अधुना से अलग हुए अभिनेता फरहान अख्तर

पत्नी अधुना से अलग हुए अभिनेता फरहान अख्तर

0
पत्नी अधुना से अलग हुए अभिनेता फरहान अख्तर
Farhan Akhtar and wife Adhuna announce separation after 16 years of being together
Farhan Akhtar and wife Adhuna announce separation after 16 years of being together
Farhan Akhtar and wife Adhuna announce separation after 16 years of being together

मुंंबई। बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर और उसकी पत्नी अधुना ने ‘परस्पर एवं सौहार्दपूर्ण ढंग’ से 15 साल पुराने वैवाहिक जीवन को समाप्त करने का निर्णय किया है। उनके दो बच्चे शाक्य और अकीरा हैं। दोनों ने साझा बयान जारी कर अलगाव की घोषणा की है।

दंपतियों ने कहा कि हम अधुना और फरहान ने परस्पर और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग-अलग होने का निर्णय किया है। हमारे बच्चे हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेंगे और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि उन्हें अनुचित अटकलों से दूर रखा जाए। दोनों ने अपनी निजता के लिए गुजारिश भी की है।

उन्होंने कहा कि हम बहुत ईमानदारी से अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सभ्य तरीके से आगे बढऩे के लिए निजता प्रदान की जाए। उल्लेखनीय है कि फरहान 42 और अधुना भबानी 48 ने वर्ष 2000 में शादी की थी। उनकी शादी फरहान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ के रिलीज होने से एक साल पहले हुई थी।