Home Sports Cricket सबसे तेज, सबसे आक्रामक है इस बार विश्व कप 2015

सबसे तेज, सबसे आक्रामक है इस बार विश्व कप 2015

0
सबसे तेज, सबसे आक्रामक है इस बार विश्व कप 2015
fastest score, fastest Centuries, fastest cricket world cup 2015
fastest score, fastest Centuries, fastest cricket world cup 2015
fastest score, fastest Centuries, fastest cricket world cup 2015

नई दिल्ली। अनुकूल पिच की करामात कहें या खिलाडिय़ों द्वारा निरंतर महारथ हासिल करने की योग्यता, या फिर इसे टी-20 का प्रभावए लेकिन इस बार का विश्व कप पिछले किसी भी विश्व कप से कहीं ताबड़तोड़ नजर आया है।

मौजूदा विश्व कप में पिछले 10 संस्करणों की अपेक्षा सर्वाधिक रन बन चुके हैं, सर्वाधिक शतक लग चुके हैं और सर्वाधिक बार टीमें 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही हैं।

आईसीसी विश्व कप-2015 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और इस दौरान मेजबान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के स्टेडियम बल्ले से कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड का गवाह बन चुके हैं।

अपनी कठोर, तेज उछाल वाली हरी घास युक्त पिचों के लिए जाने जाने वाले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में विस्फोटक पारियां खेलीं हैं उससे पता चलता है कि क्रिकेट अपने रोमांचक युग में प्रवेश कर चुका है।

दुनिया की शीर्ष चार टीमें भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपनी शीर्ष वरीयता को साबित करते हुए विश्व कप अंतिम-4 में प्रवेश कर चुकी हैं, जहां अब उनके बीच श्रेष्ठता की असली जंग होगी।

विश्व कप में अब तक 46 मैच हो चुके हैं और इतने मैचों में 22021 रन बन चुके हैं जो पिछले 10 संस्करणों को पार कर चुका है। विश्व कप के सफर को देखें तो यह गेंदबाज से बल्लेबाज की ओर लगातार झुकता नजर आएगा।

दक्षिण अफ्रीकी महाद्वीप में 2003 में हुए विश्व कप में पहली बार कुल रनों का आंकड़ा 20,000 के पार पहुंचा, हालांकि उस वर्ष विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक 54 मैच भी हुए।

वैसे तो 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करना कोई नई बात नहीं है और पहले विश्व कप-1975 में भी चार पारियों में यह कारनामा हुआ, लेकिन इस विश्व कप में तो टीमों ने 300 से अधिक स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया।

अब तक इस विश्व कप में 27 पारियों में 300 से अधिक का स्कोर बन चुका है जो पिछले विश्व कप-2011 (17 बार) से कहीं आगे है।

व्यक्तिगत स्कोर के मामले में भी देखें तो इस बार अब तक 37 शतक लग चुके हैं, जो पिछले बार के 24 शतकों की तुलना में काफी अधिक है। इतना ही नहीं विश्व कप में गैरी कस्र्टेन (नाबाद 188 रन) का 19 वर्ष पुराना सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड न सिर्फ दो-दो बार टूटा बल्कि विश्व कप में दोहरा शतक लगने का कारनामा भी हुआ।

क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी के साथ कस्र्टेन को रिकॉर्ड को तोड़ा, लेकिन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 237 रनों की आतिशी पारी खेलकर विश्व कप इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया।

आइए नजर डालते हैं विश्व कप के पिछले पांच संस्करणों में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड पर….

विश्व कप-1999 : मैच-42, रन-16719, विकेट-579, 300+स्कोर (3), शतक-11 विश्व कप-2003 : मैच-54, रन-20441, विकेट-734, 300+स्कोर (9), शतक-21 विश्व कप-2007 : मैच-51, रन-21333, विकेट-722, 300+स्कोर (16), शतक-20 विश्व कप-2011 : मैच-49, रन-21333, विकेट-731, 300+स्कोर (17), शतक-24 विश्व कप-2015 (अब तक) : मैच-46, रन-22021, विकेट-674, 300+स्कोर (27), शतक-37

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here