Home Business Auto Mobile फिएट ने लांच किया पुंतो अबर्थ, क्रॉसओवर एवेंचुरा

फिएट ने लांच किया पुंतो अबर्थ, क्रॉसओवर एवेंचुरा

0
फिएट ने लांच किया पुंतो अबर्थ, क्रॉसओवर एवेंचुरा
Fiat Chrysler automobiles launches Abarth Punto, crossovers Avenchura at Rs 9.95 lakh
Fiat Chrysler automobiles launches Abarth Punto, crossovers Avenchura at Rs 9.95 lakh
Fiat Chrysler automobiles launches Abarth Punto, crossovers Avenchura at Rs 9.95 lakh

नई दिल्ली। इतालवी-अमेरिकी वाहन कंपनी फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स ने सोमवार को दो कारें प्रीमियम हैचबैक पुंतो अबर्थ और क्रॉसओवर एवेंचुरा पेश की जिसकी। कंपनी को उम्मीद है कि ये दो नए वाहन भारत में उसके लिए पास पलटने वाले हो सकते हैं।

फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक केविन फ्लाइन ने कहा कि हमें लगता है कि भारत में फिएट को फिर से अग्रणी कतार में खड़ी करने के लिए ये वाहन अहम भूमिका निभाएंगे।

अबर्थ पुंतो में 1400 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 145 हार्सपावर की शक्ति देता है। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजनाओं में भारत के लिए एक बड़ा हिस्सा है। हम निश्चित तौर पर और उम्दा वाहन भारतीय बाजार में पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस साल अगस्त में कंपनी ने अपना प्रीमियम स्पोट्र्स हैचबैक अबर्थ 595 कंपटीशन पेश किया जिसकी कीमत 29.85 लाख रुपए है।

जुलाई में फिएट क्रिसलर ने घोषणा की थी कि वह जीप माडल के उत्पादन में सहयोग के लिए टाटा मोटर्स के साथ संयुक्त उद्यम में 28 करोड़ डालर का निवेश करेगी। जीपमाडल के 2017 के दूसरी तिमाही में पेश किए जाने की संभावना है।