Home Delhi आप विधायक के पति के खिलाफ प्राथमिकी

आप विधायक के पति के खिलाफ प्राथमिकी

0
आप विधायक के पति के खिलाफ प्राथमिकी
aap legislator Bandana Kumari
aap legislator Bandana Kumari
aap legislator Bandana Kumari

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक बंदना कुमारी के पति सज्जन कुमार के खिलाफ सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दाखिले का दबाव बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह ने शनिवार को शालीमार बाग पुलिस थाने में दी गई लिखित शिकायत में सज्जन कुमार पर उन्हें प्रताडि़त करने तथा दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने बुधवार (आठ जुलाई) को शिक्षा निदेशालय को शिकायत के साथ मारपीट का वीडियो भी सौंपा है।

पुलिस ने बताया कि उन पर धारा 145 (दंगा), 353 (हमला या सरकारी कर्मचारी को कत्र्तव्य के निर्वहन से रोकना) और 506/34 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

aap legislator Bandana Kumari
aap legislator Bandana Kumari

आठ जुलाई को रंजीत सिंह ने दिल्ली शिक्षा विभाग को पत्र में लिखा कि सज्जन कुमार ने उन्हें बुरे परिणाम झेलने की धमकी दी थी।

उन्होंने पत्र में लिखा कि उन्होंने खुद का परिचय दिए बिना मुझसे फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिसको दाखिला देने की बात कही थी, उसका दाखिला नहीं हुआ है।

मैंने उनसे मिलने को कहा और इसका ऑडियो भी मेरे पास है। वह फिर स्कूल आए और ऊंची आवाज में बात करना शुरू किया। उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और कहा कि या तो मैं वीआरएस ले लूं या फिर नौकरी से हटा दिया जाएगा।