Home Headlines जयपुर में पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग

जयपुर में पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग

0
जयपुर में पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग
fire broke out in chemical factory at RIICO Industrial Area Bagru
fire broke out in chemical factory at RIICO Industrial Area Bagru
fire broke out in chemical factory at RIICO Industrial Area Bagru

जयपुर। बगरू में स्थित रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में शनिवार सुबह पेंंट बनाने वाली एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद पुलिस ने 24 से अधिक दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।

जानकारी के अनुसार बगरू रीको एरिया में चांदली तोतला की ए-वन पेंट फैक्ट्री में सुबह करीब 8 बजे अचानक धुआं निकलने लगा। आस-पास के लोग बाहर निकल आए।

कुछ ही पल में फैक्ट्री से आग की भीषण लपटें उठने लगी। फैक्ट्री से आग की गगनचुंभी लपटों को निकलता देख आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।