Home Latest news पहली नज़र में क्यों नहीं होता हैं प्यार

पहली नज़र में क्यों नहीं होता हैं प्यार

0
पहली नज़र में क्यों नहीं होता हैं प्यार
First impression is last impression
First impression is last impression
First impression is last impression

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

यह अक्सर सुनने को मिलता है कि जब कोई किसी लडक़ी या लडक़े को पहली बार देखते है तो उससे प्यार हो जाता हैं। आपने कई बार यह बात अपने दोस्तों से सुनी होगी कि किसी को एक बार देखते ही प्यार हो गया या यह कह सकते है कि पहली नजर में ही प्यार हो गया।

लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि जिस लडक़ी को आपने पहली बार देखा हो उससे ही आपको प्यार हो जाए। एक सर्वे में यह पाया गया कि पहली नजर में कभी प्यार नहीं होता है बल्कि चौथी नजर में प्यार होता है।(VIDEO: 7 दिन से आनंदपाल की लाश हॉस्पिटल में) पहली नजर में इंसान की सुदंरता ही आकर्षित कर सकती हैं लेकिन हम इसको प्यार का नाम नहीं दे सकते हैं। हम इसको यह कह सकते है मज़ेदार वीडियो कि उसकी तरफ अपने आपको खिचाव महसूस कर सकते हैं जिसे आम बोलचाल में आकर्षण कहते हैं।

अगर उस इंसान को चौथी बार मिलने पर आपकी फीलिंग में कोई परिवर्तन नहीं आता तो मान लेना चाहिए कि सच में आपको प्यार हो गया हैं,(VIDEO: यह क्रिकेटर 19 साल की उम्र में ही बन गए थे करोड़पति) वहीं अगर आपको ऐसा न लगे तो मान ले कि आपको प्यार नहीं बल्कि उनके प्रति लगाव या आकर्षण हैं|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE