Home Breaking जयपुर : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

जयपुर : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

0
जयपुर : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत
five people died after they were electrocuted in Jaipur
five people died after they were electrocuted in Jaipur
five people died after they were electrocuted in Jaipur

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात 12.30 बजे हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई।

मरने वाले पांचों लोग कैटरिंग में खाना बनाते काम करते थे। हादसा तंदूर की चिमनी के हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से हुआ। पांचो मृतक बुरी तरह से झुलस गए हैं। पुलिस ने शवों को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता ने बताया कि अजमेर रोड़़ पर महापुरा रोड़ पर राजपार्क के रहने वाले दिलीप मांगणियार का फॉर्म हाऊस है। शुक्रवार शाम को फॉर्म हाउस पर पार्टी थी।

पार्टी के बाद कैटरिंग कर्मचारी सामान ले जा रहे थे, इसी दौरान तंदूर की चिमनी 13 फीट ऊपर से गुजर रही 11 हजार के.वी. की हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क आ गई। इससे करंट फैल गया और पांच लोगों झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद कैटरिंग का ठेकेदार फरार हो गया है। मृतकों की शिनाख्त देवीसिंह राजपूत (33) दौसा, किशनलाल (45) निवासी सवाई माधोपुर, प्रदीप वर्मन, सोड़ाला, जयपुर, विनोद उर्फ अब्बास कुरैशी (24) मध्यप्रदेश और दिनेश सैनी (28) निवासी जयपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।