Home Business ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में मिल सकता है स्नैपडील

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में मिल सकता है स्नैपडील

0
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में मिल सकता है स्नैपडील
flipkart, Snapdeal merger on cards as softbank led talks intensify
flipkart, Snapdeal merger on cards as softbank led talks intensify
flipkart, Snapdeal merger on cards as softbank led talks intensify

नई दिल्ली। वित्तीय परेशानियों के चलते बंद होने की कगार पर आ गई ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील को जल्दी ही भारत की दूसरी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने में मिला सकती है।

सूत्रों के मुताबिक स्नैपडील के निवेशक भी इस समझौते को लेकर उत्सुक हैं। दरअसल ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील पिछले कुछ महीनों से वित्तीय घाटे में घिरती दिखी। जिसके बाद कंपनी ने अपने प्रबंधन में परिवर्तन किए और कई टॉप प्रोफेशनल्स को बाहर का रास्ता दिखाया।

इतना ही नहीं कंपनी ने बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को निकालने की अपनी मजबूरी का भी एलान किया। कुछ हफ्ते पहले ही स्नैपडील से 600 कर्मचारियों के नौकरी से निकाले जाने की खबर आई।

इस बीच स्नैपडील में निवेश करने वाले निवेशकों ने कंपनी को किसी दूसरी कंपनी में मिलाने याने बेचने का विकल्प तलाशना शुरु कर दिया।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सॉफ्टबैंक इस पूरे व्यापारिक समझौते में एक अहम् भूमिका निभाने को तैयार है। बताते चले कि भारतीय युवकों द्वारा शुरु की गई ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की मार्केट वेल्युवेशन में तेजी से गिरावट आई थी।