Home Breaking मानसून से तर हुआ राजस्थान, जयपुर में फ्लाईओवर की सडक धंसी

मानसून से तर हुआ राजस्थान, जयपुर में फ्लाईओवर की सडक धंसी

0
मानसून से तर हुआ राजस्थान, जयपुर में फ्लाईओवर की सडक धंसी
flyover bridge road collapsed due to continuous rain at gujar ki thadi jaipur
flyover bridge road collapsed due to continuous rain at gujar ki thadi jaipur
flyover bridge road collapsed due to continuous rain at gujar ki thadi jaipur

जयपुर। समूचे राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों में मानसून जमकर बरस रहा है। इसके साथ ही हादसों की फेहरिस्त भी बढती जा रही है।

राजधानी में आतिश मार्केट से गोपालपुरा की तरफ जाने वाली गुर्जर की थड़ी पुलिया की सड़क का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर धंस गया। गनीमत रही कि उस वक्त तेज बरसात के कारण रकोई वाहन उस मार्ग पर नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। उदयपुर संभाग में सोमवार रात से ही लगातार रेज बरसात हो रही है, वहीं राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में उदयपुर संभाग में मानसूनी बादल जमकर बरसे। उदयपुर जिले के मावली में सबसे ज्यादा 13 सेमी बरसात रिकार्ड की गई। इसके अलावा चित्तौड़, निम्बाहेड़ा, झालावाड़, सवाई माधोपुर, कोटा, भरतपुर, बारां, करौली, और धौलपुर जिलों में भी झमाझम बरसात की खबर है।

राजधानी जयपुर में सुबह शुरू हुई तेज बरसात ने मौसम काफी सुहाना कर दिया। करीब दस बजे तेज बरसात शुरू हुई और लगभग तीन घंटे तक जमकर पानी बरसा। कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।