Home Delhi यूएई में तीन भारतीयों की मौत, सुषमा ने अफसरों को दिए निर्देश

यूएई में तीन भारतीयों की मौत, सुषमा ने अफसरों को दिए निर्देश

0
यूएई में तीन भारतीयों की मौत, सुषमा ने अफसरों को दिए निर्देश
foreign Minister Sushma swaraj seeks report on 3 Indians death in UAE
foreign Minister Sushma swaraj seeks report on 3 Indians death in UAE
foreign Minister Sushma swaraj seeks report on 3 Indians death in UAE

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह डीजल टैंक में आग लगने से तीन भारतीयों की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस की जांच पर नजर रखें।

सुषमा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि, दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने मुझे तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की दुखद मौत के बारे में जानकारी दी। ये सभी शारजाह में डीजल टैंक का कारोबार करने वाली अल-अमीर कंपनी के कर्मचारी थे। ऐसा लगता है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि, पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संदेवना है। भारतीय दूतावास हरसंभव सहायता देगा। सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि, मैंने वहां अपने मिशन से पुलिस की जांच पर नजर रखने को कहा है।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शारजाह पुलिस ने इन मौतों के पीछे किसी आपराधिक कृत्य को खारिज करने के लिए जांच शुरू की है।