Home Latest news सिरोही में 15 फरवरी से मिलेंगे सस्ते मकानों के लिए आवेदन

सिरोही में 15 फरवरी से मिलेंगे सस्ते मकानों के लिए आवेदन

0
सिरोही में 15 फरवरी से मिलेंगे सस्ते मकानों के लिए आवेदन
rajendra rathod releasing book of mukhya mantri jan awas yojna-2015 booklet
rajendra rathod releasing book of mukhya mantri jan awas yojna-2015 booklet
rajendra rathod releasing book of mukhya mantri jan awas yojna-2015 booklet

सबगुरु न्यूज-सिरोही। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सिरोही जिला मुख्यालय में बनाए गए ईएसडब्ल्यू श्रेणी और एलआईजी श्रेणी के आवासों के आवेदन पत्र 15 फरवरी से मिलेंगे।
जिला परिषद सभागार में बुधवार को प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना-2015 की पुस्तिका का विमोचन किया।  इस पुस्तक में सिरोही में बनाए गए आवासों की जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि योजना के तहत कुल 472 आवास बनाए जाएंगे। जिसमें ईएसडब्ल्यू श्रेणी के 376 तथा एलआईजी के 96 आवास बनाये जाएंगे।

ईएसडब्ल्यू श्रेणी ( आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग ) के आवास की दर 3.90 लाख तथा एलआईजी श्रेणी ( अल्प आय वर्ग) के आवास की दर 6 लाख रहेगी। ईएसडब्ल्यू श्रेणी के आवास के लिए सरकार से 1.50 लाख की सब्सिडी दी जायेगी। इस योजना के आवेदन 15 फरवरी से एचडीएफसी बैक सिरोही तथा कैनरा बैक सिरोही पर उपलब्ध होंगे। इन फ्लेटों ( आवासों ) का आंवटन प्राप्त आवेदनों की लाॅटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।