Home Headlines हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे पूर्व मंत्री छगन भुजबल

हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे पूर्व मंत्री छगन भुजबल

0
हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे पूर्व मंत्री छगन भुजबल
former Maharashtra Minister Chhagan Bhujbal approaches mumbai High Court
former Maharashtra Minister Chhagan Bhujbal approaches mumbai High Court
former Maharashtra Minister Chhagan Bhujbal approaches mumbai High Court

मुंबई। दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के पुनर्निर्माण व अन्य मामलों में भ्रष्ट्राचार के आरोपों की वजह से गिरफ्तार पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि हाईकोर्ट ने अभी तक भुजबल की याचिका को सुनवाई के लिए नहीं लिया है।

कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द भुजबल की याचिका पर सुनवाई हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री छगन भुजबल को इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रोरेट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में आर्थररोड जेल में रखा है।

इडी भुजबल से उनके परिवार से महाराष्ट्र सदन के पुनर्निर्माण व अन्य मामलों में हुए भ्रष्टाचार के बारे में पूछताछ कर रहा है। इसी दरम्यान भुजबल ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिससे उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल में दाखिल किया गया था।

बाद में अस्पताल में भुजबल को अतिरिक्त इलाज के लिए बॉबे अस्पताल व सेंट जार्ज अस्पताल में ले जाया गया था। बॉबे अस्पताल में भुजबल की एंजिओग्राफी व एंजिओप्लास्टी किए जाने की रिपोर्ट सरकार को दे दी है।

भुजबल ने इसी आधार पर जमानत दिए जाने की मांग की थी, जिसे विशेष कोर्ट ने ठुकरा दिया था। इसलिए भुजबल ने हाईकोर्ट में खुद की गिरफ्तारी को गलत तरीके से किए जाने के मुद्दे पर याचिका दायर की है।

हालांकि सीबीआई के वकील ने भुजबल को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने की रिपोर्ट विशेष कोर्ट में प्रस्तुत की थी,जिस पर भुजबल ने कहा कि सीबीआई किसी दूसरे की स्वास्थ्य रिपोर्ट अदालत में उनका बनाकर पेश कर रही है।