Home Breaking 2 साल बाद हम कराएंगे आनंदपाल का सरेंडर, कांग्रेस के पूर्व मंत्री का दावा

2 साल बाद हम कराएंगे आनंदपाल का सरेंडर, कांग्रेस के पूर्व मंत्री का दावा

0
2 साल बाद हम कराएंगे आनंदपाल का सरेंडर, कांग्रेस के पूर्व मंत्री का दावा
Former minister Rajendra Singh Gudha big claims about gangster anand pal singh
 Former minister Rajendra Singh Gudha big claims about gangster anand pal singh
Former minister Rajendra Singh Gudha big claims about gangster anand pal singh

झुंझुनूं। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने दावा किया है कि यदि दो साल बाद सरकार बदलती है तो राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका आनंदपाल आत्म समर्पण करेगा।

राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने झुंझुनूं में आयोजित प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि आनंदपाल आत्म समर्पण करें।

यह भी पढें : कैसे पुलिस को छका रहा ये गैंगस्टर, कौन है मास्टरमाइंड

यदि सरकार चाहती है कि आनंदपाल पकड़ में आए तो जिस तरह से मध्यप्रदेश में अर्जुनसिंह ने फूलनदेवी को समाज की मूल धारा में लाने के लिए कदम उठाया और फूलनदेवी मूल धारा में भी आई।

इसी तरह आनंदपाल को समाज की मूल धारा में शामिल करते हुए उसे सरकार मौका देती है तो वह आत्म समर्पण कर सकता है।

साथ ही गुढ़ा ने दावा किया है कि यदि दो साल के कार्यकाल में यह सरकार कुछ नहीं कर पाती है तो वे पूरी कोशिश करेंगे कि अगली सरकार में आनंदपाल का आत्म समर्पण करवाए।