Home World Europe/America पूर्व एनएसए माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच शुरू

पूर्व एनएसए माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच शुरू

0
पूर्व एनएसए माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच शुरू
former NSA Michael Flynn under Investigation over payments from russia
former NSA Michael Flynn under Investigation over payments from russia
former NSA Michael Flynn under Investigation over payments from russia

वाशिंगटन। अमरीकी रक्षा मंत्रालय के महानिरीक्षक ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की अनुमति के बिना फ्लिन ने विदेशी राशि स्वीकार की थी।

पेंटागन के हाउस ओवरसाइट एंड गवर्मेट रिफॉर्म कमेटी के महानिरीक्षक के पत्र के मुताबिक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है कि क्या फ्लिन विदेशी सरकार से किसी तरह की धनराशि लेने से पहले अनुमति लेने में असफल रहे या नहीं। इस पत्र को डेमोक्रेट सांसदों ने हाउस कमेटी में गुरुवार को जारी किया।

हाउस कमेटी में रैकिंग सदस्य और डेमोक्रेट इलिजाह कमिंग्स ने गुरुवार को उन दस्तावेजों को जारी किया, जिससे पता चलता है कि फ्लिन को आठ अक्टूबर, 2014 को रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) ने चेतावनी दी थी कि संविधान के मुताबिक, वह बिनी पूर्व मंजूरी के किसी भी विदेशी सूत्र से धनराशि नहीं ले सकते।

उस समय डीआईए ने फ्लिन को पत्र लिखकर कहा था कि यदि आप ऐसी स्थिति में हैं जहां आप किसी भी विदेशी सरकार या इकाई से धनराशि लेते हैं तो इसे विदेशी सरकार नियंत्रित करती है। यह सुनिश्चित करें कि इस स्थिति में धनराशि लेने से पूर्व सेना से मंजूरी ले लें।

गौरतलब है कि साल 2015 में फ्लिन ने मॉस्को में भाषण देने के लिए लगभग 34,000 डॉलर की धनराशि ली थी। वह तुर्की की ओर से लॉबिग करने के लिए भी मीडिया के निशाने पर रहे हैं।