Home Northeast India Arunachal Pradesh मेघालय में चार दिवसीय बाल फिल्म उत्सव शुरू

मेघालय में चार दिवसीय बाल फिल्म उत्सव शुरू

0
मेघालय में चार दिवसीय बाल फिल्म उत्सव शुरू
four day children's film festival begins in Meghalaya
four day children's film festival begins in Meghalaya
four day children’s film festival begins in Meghalaya

मुंबई। भारतीय बाल चित्र समिति चिल्ड्रेन्स फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से बच्चों के लिए आयोजित चार दिवसीय फिल्म समारोह सोमवार से मेघालय में शुरू हो गया।

यह पहली बार है कि इस उत्तर-पूर्वी राज्य के दूर-दराज के इलाके में बने विभिन्न विद्यालयों के बच्चे चार चुनिंदा फिल्में ‘किमा लोडे-बियांड दि क्लास’, ‘मदर आई लव यू’ ‘कृष, तृष एंड बाल्टीब्वॉय’ और ‘दि गोल’ देख सकेंगे।

सोसाइटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इन फिल्मों को राज्य के प्रमुख प्रेक्षागृहों में प्रदर्शित किया जाएगा।

सीएफएसआई के मुख्य कार्यकारी श्रवण कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक विरासत और परंपरा के मामले में मेघालय बहुत समृद्ध राज्य है और फिल्मों जैसे सशक्त माध्यम के जरिये इन चीजों को बच्चों में रोपने की जरूरत है।

इसे ध्यान में रखते हुए सीएफएसआई ने मेघालय में विशेष रूप से बच्चों के लिए फिल्म प्रदर्शित करने का निर्णय किया है।

उल्लेखनीय है कि सीएफएसआई ने अगस्त माह में त्रिपुरा और नागालैंड में भी इसी प्रकार का फिल्म उत्सव आयोजित किया था। इसमें उत्तर पूर्वी क्षेत्र के दूर-दराज इलाकों के हजारों बच्चों ने भागीदारी की थी।

इससे एक साल पहले सीएफएसआई ने गंगटोक, सिक्किम में 19वें अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रेंस फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया था। इसमें पश्चिमी सिक्किम इलाके के बच्चों को भी शामिल किया गया था।