Home World Europe/America भारतीय मूल के चार लोगों को अमरीका में मिलेगा ‘ग्रेट इमीग्रेट्स अवार्ड’

भारतीय मूल के चार लोगों को अमरीका में मिलेगा ‘ग्रेट इमीग्रेट्स अवार्ड’

0
भारतीय मूल के चार लोगों को अमरीका में मिलेगा ‘ग्रेट इमीग्रेट्स अवार्ड’
Four Indian Americans to be honoured with Great Immigrants Award
Four Indian Americans to be honoured with Great Immigrants Award
Four Indian Americans to be honoured with Great Immigrants Award

वाशिंगटन। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और भारतीय मूल के तीन अन्य अमरीकियों सहित 42 लोगों को ‘ग्रेट इमीग्रेट्स द प्राइड ऑफ अमरीका’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

पिचाई के अलावा भारतीय मूल के जिन अन्य लोगों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, उनमें पीबीएस न्यूजऑवर के एंकर एवं वरिष्ठ संवाददाता हरि श्रीनिवासन, मैककिन्से एंड कंपनी के पदाधिकारी विक्रम मल्होत्रा और नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल पुरस्कार विजेता भारती मुखर्जी शामिल हैं।

कार्नेगी कार्पोरेशन की ओर से प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार 30 जून को न्यूयॉर्क में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

कार्पोरेशन ने इस साल इस पुस्कार के लिए 42 लोगों को नामित किया है, जो 30 अलग-अलग देशों से हैं। कार्नेगी कारपोरेशन के अध्यक्ष वार्टन ग्रेगोरियन ने कहा कि ये प्रवासी हमारे उन पूर्वजों की तरह हैं जिन्होंने अमरीका को राष्ट्रों का राष्ट्र बनाया है।