Home Headlines फ्रांस के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों पर अस्थायी प्रतिबंध

फ्रांस के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों पर अस्थायी प्रतिबंध

0
फ्रांस के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों पर अस्थायी प्रतिबंध
France ban country's top women tennis players over olympic row
France ban country's top women tennis players over olympic row
France ban country’s top women tennis players over olympic row

पेरिस। रियो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में फ्रांसीसी टेनिस संघ ने अपने देश के शीर्ष महिला और पुरूष टेनिस खिलाड़ियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

फ्रांसीसी टेनिस संघ ने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कैरोलीन गार्सिया और नंबर दो क्रिस्टीना म्लादेनोविच व पुरुष टेनिस खिलाड़ी बेनोएट पेयर पर रियो ओलंपिक के दौरान गलत व्यवहार के कारण यह अस्थायी प्रतिबंध लगाया है।

यदि यह जारी रहता है तो गार्सिया और क्रिस्टीना नवंबर में चेक गणराज्य के खिलाफ होने वाले फेड कप फाइनल में नहीं खेल सकेंगी। इन खिलाड़ियों पर अंतिम निर्णय 24 सितंबर तक आएगा।

फेडरेशन इन आरोपों के चलते इन खिलाड़ियों को मिलने वाली वित्तीय मदद तथा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में देश के प्रतिनिधित्व पर रोक लगा सकता है।

गौरतलब है कि क्रिस्टीना ने रियो में अपने युगल मैच को हारने के बाद फेडरेशन की आलोचना की थी। वहीं पेयर को ओलंपिक गांव से काफी देर तक बाहर रहने और अनुशासनहीनता के लिए राष्ट्रीय कोच अर्नाड डी पास्कुआले ने ओलंपिक टीम से बाहर कर दिया था।