Home Sports Football फ्रांसीसी फुटबाल टीम ने नीस पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, रो पड़े कप्तान

फ्रांसीसी फुटबाल टीम ने नीस पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, रो पड़े कप्तान

0
फ्रांसीसी फुटबाल टीम ने नीस पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, रो पड़े कप्तान
france captain lloris in tears at tribute to Nice victims
france captain lloris in tears at tribute to Nice victims
france captain lloris in tears at tribute to Nice victims

नीस। फ्रांसीसी फुटबाल टीम ने नीस में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में फ्रांस के कप्तान हुगो लोरिस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके और रो पड़े।

पिछले सप्ताह गुरुवार को हुए इस आतंकवादी हमले में 84 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हुए। टॉटनहैम हॉटस्पर फुटबाल क्लब के गोलकीपर लोरिस के साथ उनकी पत्नी भी इस श्रद्धांजलि समारोह में पहुंची। नीस हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने करीब 42,000 लोग पहुंचे थे।

लोरिस ने ट्विटर के जरिए इस नरसंहार पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे शहर पर हमला हुआ। काफी भयानक है यह। हम काफी हताश हैं। मेरा दिल पूरी तरह से टूट चुका है।

इस श्रद्धांजलि समारोह में फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स के साथ स्वास्थ्य मंत्री मारिसोल तोरेन और विदेश मंत्री जूलिएट मेडेल भी शामिल थे।