Home Headlines ट्रांसफर कराने के लिए मंत्री के नाम पर ली घूस, केस दर्ज

ट्रांसफर कराने के लिए मंत्री के नाम पर ली घूस, केस दर्ज

0
ट्रांसफर कराने के लिए मंत्री के नाम पर ली घूस, केस दर्ज
fraud for transfer in the name of minister Thawar chand gehlot
fraud for transfer in the name of minister Thawar chand gehlot
fraud for transfer in the name of minister Thawar chand gehlot

नागदा। केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत के नाम पर स्थानांतरण के लिए 25 हजार की रिश्वत लेने पर नागदा जिला उज्जैन में एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ है।

यह प्रकरण विशाल पिता स्वं मांगीलाल बरा निवासी खंडवा उम्र 33 वर्ष निवासी आदर्श नगर लाल चौकी खंडवा की शिकायत पर आरोपी स्वदेश कुमार पिता रामप्रसाद निवासी उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्र्ड कॉलोनी नागदा के खिलाफ दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया फ रियादी विशाल बरा खंडवा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग खंडवा में कर्मचारी है। उसकी मुलाकात लगभग 6 माह पहले आदर्श कुमार से उज्जैन में मुलाकात हुई थी। तब आदर्श ने उसे विश्वास दिलाया था उसका स्थानांतरण वहा उज्जैन करा देगा।

उसकी पहचान केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गेहलोत से है। बाद में आदर्श ने एक दिन फोन पर उससे 70 हजार की शर्त पर स्थानांतरण की सूचना दी। जब विशाल ने राशि नहीं दी तो एक दिन मंत्री गेहलोत को पोता बताकर आदर्श से एक दिन बात कराई।

आखिरकार 27 अक्टूबर को विशाल ने 25 हजार रूपए स्वदेश के बैंक अकाउंट में डाल दिए। उसके बाद स्थानांतरण नहीं हुआ तो विशाल ने थाना नागदा में रिपोर्ट दर्ज कराई। स्वदेश के खिलाफ भादवि की धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि आरोपी स्वदेश कुमार ने गत लोकसभा चुनाव में आप पार्टी का चुनाव प्रचार किया था। गत नपा चुनाव में उसकी मां ने कांग्रेस की टिकट से पार्षद का चुनाव लड़ा था। आरोपी रिटार्यड स्टेशन मास्टर का लडक़ा है।