Home Rajasthan Jaipur सेवा भारती के बाल अभिरुचि शिविरों में तराशी जा रही बच्चों की प्रतिभा

सेवा भारती के बाल अभिरुचि शिविरों में तराशी जा रही बच्चों की प्रतिभा

0
सेवा भारती के बाल अभिरुचि शिविरों में तराशी जा रही बच्चों की प्रतिभा
free bal abhiruchi camp by sewa bharti jaipur
free bal abhiruchi camp by sewa bharti jaipur
free bal abhiruchi camp by sewa bharti jaipur

जयपुर। सेवा भारती महिला मंडल की ओर से जयपुर शहर में कई स्थानों पर ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए बाल अभिरुचि शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण बालिकों को उनकी रुचि के अनुसार दिया जा रहा है।

15 दिन तक चलने वाले इन शिविरों में नृत्य, योग, मेहंदी, सिलाई, जूडो कराटे, मैकअप, आदि का प्रारंभिक प्रशिक्षण और विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जयपुर में आदर्श विद्या मंदिर, नागल जैसा बोहरा, महेश नगर, एस ब्लॉक रजत पथ मानसरोवर, बजाज नगर में आयोजित इन शिविरों में बडी संख्या में बाल कालिकाएं भाग ले रहे हैं। 30 मई तक चलने वाले इन शिविरों बाल अभिरुचि शिविर में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

अनिल शुक्ला ने बताया कि जयपुर की तर्ज पर भरतपुर समेत कई अन्य जिलों में भी शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों का संचालन महिला कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है।