Home Business दिवाली से वोडाफोन का रोमिंग फ्री करने का ऐलान

दिवाली से वोडाफोन का रोमिंग फ्री करने का ऐलान

0
दिवाली से वोडाफोन का रोमिंग फ्री करने का ऐलान
Free Roaming Vodafone announced Diwali
Free Roaming Vodafone announced Diwali
Free Roaming Vodafone announced Diwali

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने कहा कि वह 30 अक्तूबर को दिवाली से अपने सभी ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल नि:शुल्क उपलब्ध करेगी।

वोडाफोन इंडिया के निदेशक संदीप कटारिया ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है, ‘मौजूदा 20 करोड़ ग्राहक उत्सव के तहत राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान नि:शुल्क इनकमिंग कॉल से यह सुनिश्चित होगा कि हमारे ग्राहक अपने शहर कस्बे से बाहर निकलने से हिचके नहीं।’

बयान में कहा गया है कि 30 अक्तूबर को दिवाली से वोडाफोन इंडिया के सभी ग्राहक देश भर में कहीं भी इनकमिंग कॉल पर रोमिंग शुल्क की चिंता किए बिना बात कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि नयी कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को देश भर में नि:शुल्क काल की पेशकश कर रही है। इस मौजूदा कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है जिनकी आय का एक बड़ा हिस्सा वायस कॉल से आता है।
बीएसएनएल ने तो 15 जून 2015 से ही रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री कर दी है।