Home World Europe/America फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव : मैक्रों, ला पेन के विरोध में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन

फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव : मैक्रों, ला पेन के विरोध में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन

0
फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव : मैक्रों, ला पेन के विरोध में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन
French youth protest le pen macron second round in presidential elections
French youth protest le pen macron second round in presidential elections
French youth protest le pen macron second round in presidential elections

पेरिस। फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव में उदार मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को हिसक हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार चैनल बीएफएमटीवी के हवाले से बताया कि हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए। उन्होंने ‘न ही ले पेन और न मैक्रों’ के नारे लगाए।

रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रदर्शन से इतर हुड पहने युवाओं ने पुलिस पर प्रोजेक्टाइल (नुकीला पदार्थ) फेंके। पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही थी। देश के नान्टेस, टुलूस और रेन्नस में फांसीवाद और पूंजीवादी विरोधी रैलियां भी निकाली गईं।

देश में रविवार को हुए पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों पहले स्थान पर जबकि ले पेन दूसरे स्थान पर रहीं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, सात मई को होने वाले अंतिम दौर के चुनाव में मैक्रों को 59 फीसदी जबकि ला पेन को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।