Home Delhi दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज

0
दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज
Fresh trouble for Satyendra Jain as ED registers money laundering case against the AAP minister
Fresh trouble for Satyendra Jain as ED registers money laundering case against the AAP minister
Fresh trouble for Satyendra Jain as ED registers money laundering case against the AAP minister

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली के गृह मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। ईडी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो में धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्वप्रेरणा से संज्ञान लेते हुए जैन और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीबीआई की एक टीम ने शुक्रवार को जैन के घर छापा मारा था, जिसके एक दिन पहले ही सीबीईआई ने जैन के खिलाफ 2012-13 से 2015-16 के बीच 16 करोड़ रुपए की काली कमाई को सफेद करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

सीबीआई ने इससे पहले अप्रेल में जैन और अन्य लोगों के खिलाफ 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की काली कमाई को सफेद करने के आरोप में प्राथमिक जांच दर्ज की थी।

सीबीआई द्वारा जैन के खिलाफ इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर यह जांच दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जैन लोकसेवा के पद पर रहते हुए कोलकाता की कंपनियों प्रयास इन्फो प्राइवेट लिमिटेड, अकीचंद डेवलपर्स, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलायतन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए काले धन को सफेद करने में शामिल थे।

आय कर विभाग द्वारा 2013 में की गई जांच में कथित तौर पर इन चार फर्जी कंपनियों को 16.38 करोड़ रुपए मिले थे।