Home Headlines दक्षिण कोरिया की बर्खास्त राष्ट्रपति की महिला मित्र को जेल

दक्षिण कोरिया की बर्खास्त राष्ट्रपति की महिला मित्र को जेल

0
दक्षिण कोरिया की बर्खास्त राष्ट्रपति की महिला मित्र को जेल
Friend of ousted South Korean president gets 3 years in prison
Friend of ousted South Korean president gets 3 years in prison
Friend of ousted South Korean president gets 3 years in prison

सियोल। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पिछले दिनों राष्ट्रपति पद से बर्खास्त पार्क ग्युन हे की मित्र एवं विश्वासपात्र चोई सून सिल को तीन साल कैद की सजा सुनाई है।

सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट अदालत ने चोई को अपनी 21 वर्षीया बेटी चुनंग यू रा को अवांछित लाभ पहुंचाने के लिए ईवा वुमेन्स यूनिवर्सिटी पर अत्यधिक दबाव बनाने का दोषी पाया है। चोई ने पार्क से अपने संबंधों का हवाला देकर विश्वविद्यालय पर दबाव बनाया।

अदालत ने यूनिवर्सिटी की पूर्व अध्यक्ष चोई कयुंग ही और यूनिवर्सिटी में दाखिला विभाग के प्रमुख नामकुंग गोन को भी सजा सुनाई है। इन दोनों पर चोई के आग्रहों को मानने का दोषी पाया गया है।

चोई पर अपनी बेटी को परीक्षाओं में अत्यधिक नंबर दिलवाने के लिए प्रोफेसरों पर दबाव बनाने का भी आरोप है। आरोप है कि चोई की बेटी ने ये परीक्षाएं कभी दी ही नहीं थी।

अदालत ने चोई पर लगे कई आरोपों में से एक मामले पर फैसला सुनाया है। उन पर सैमसंग से 7.8 अरब वॉन (60 लाख डॉलर) की रिश्वत लेने का भी आरोप है।

पार्क और सैमसंग ग्रुप के उत्तराधिकारी ली जे योंग को भी हिरासत में लिया गया है और उन पर मुकदमा चल रहा है।