Home Business महाराष्ट्र में वैट में कटौती से पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटीं

महाराष्ट्र में वैट में कटौती से पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटीं

0
महाराष्ट्र में वैट में कटौती से पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटीं
fuel to get cheaper as Maharashtra cut VAT on Petrol and diesel
fuel to get cheaper as Maharashtra cut VAT on Petrol and diesel
fuel to get cheaper as Maharashtra cut VAT on Petrol and diesel

मुंबई। महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल मंगलवार आधी रात से सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि मूल्य वर्धित कर (वैट) में चार फीसदी की कमी की गई है।

ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला ने बताया कि इस कमी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 2.33 रुपए प्रति लीटर और 1.25 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगे। हालांकि राज्य द्वारा ज्यादा लगाए गए विभिन्न सेस में छूट नहीं दी गई है।

यह कदम केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा सभी राज्यों को पत्र लिखकर पेट्रोलियम पदार्थो पर राज्यस्तरीय कर में कटौती की गुजारिश के बाद उठाया गया है, जिसके कारण स्थानीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी होती है।

मुंबई पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शिंदे ने कहा कि राज्य में वैट की वर्तमान दर पेट्रोल पर करीब 26 फीसदी और डीजल पर 21 फीसदी है। इसके अलावा कई सेस लगाए जाते हैं, जो कुल नौ रुपए प्रति लीटर है। इसके कारण राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 50 फीसदी की वृद्धि हो जाती है।

दारूवाला ने बताया कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेस हटाने की हमारी मांग को खारिज कर दिया और हमें सूचित किया गया कि इसका उपयोग जून में घोषित किसानों की ऋण माफी के लिए किया जाएगा। वैट में कटौती से महाराष्ट्र सरकार को 2,500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।