Home Business Fujifilm X-E3 मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में लांच

Fujifilm X-E3 मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में लांच

0
Fujifilm X-E3 मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में लांच
Fujifilm launches mirrorless camera, X-E3, in India from Rs 70999 onwards
Fujifilm launches mirrorless camera, X-E3, in India from Rs 70999 onwards
Fujifilm launches mirrorless camera, X-E3, in India from Rs 70999 onwards

नई दिल्ली। प्रीमियम मिररलेस डिजिटल कैमरों के एक्स सीरीज रेंज का विस्तार करते हुए फूजीफिल्म इंडिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में फूजीफिल्म ‘एक्स-ई3’ लांच किया। यह कैमरा ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 70,999 रुपए (केवल बॉडी के लिए) से शुरू होती है।

’23 एमएम एफ2 किट’ के साथ ‘एक्स-ई3′ की कीमत 89,999 रुपए और ’18-55’ किट के साथ इसकी कीमत 1,02,999 रुपए है।

जापानी इमेजिंग प्रौद्योगिकी कंपनी का उद्देश्य साल 2019 तक प्रीमियम मिररलेस कैमरा बाजार में शीर्ष स्थान पर कब्जा करना है।

फूजीफिल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक याशूनोबू निशीयामा ने एक बयान में कहा कि एक्स सीरीज को सबसे पहले साल 2011 के मार्च में लांच किया गया था। यह फोटोग्राफरों के बीच सबसे अधिक स्वीकृत मिररलेस कैमरा है। भारत में भी हम मिररलेस कैमरा खंड में काफी संभावना देखते हैं।

‘एक्स-ई3’ में 24.3 मेगापिक्सल का ‘एपीएस-सी आकार का एक्स-ट्रांस सिमोस 3 सेंसर’ और एक्स-प्रोसेसर प्रो-इमेज प्रोसेसिंग इंजन है।

इस कैमरा के अन्य फीचर्स में दो डायल है जिसमें एक शटर स्पीड के लिए तथा दूसरा एक्सपोजर नियंत्रित करने के लिए दिया गया है। जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है, ‘एक्स-ई3’ में ब्लूटूथ फीचर है जिससे तस्वीरें आसानी से हस्तांतरित की जा सकती है।