Home Business सब्सिडी दर पर मिलेंगे 5 किलों के 34 सिलेंडर

सब्सिडी दर पर मिलेंगे 5 किलों के 34 सिलेंडर

0
gas customers can get mini 5kg lpg cylinder at  subsidized rate
gas customers can get mini 5kg lpg cylinder at subsidized rate

नई दिल्ली। साल में रसोई गैस के पांच किलोग्राम के कुल 34 सिलेंडर एक उपभोक्ता को सब्सिडी दर पर मिलेंगे, इसके बाद उन्हें बाजार भाव पर सिलेंडर खरीदने होंगे। यह जानकारी बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने दी।

प्रधान ने एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों का कहना है कि वे पहले से ही एक साल में सब्सिडी दर पर पांच कि लोग्राम के 34 सिलेंडर प्रति उपभोक्ता उपलब्ध करा रही हैं। 34 सिलेंडर से ज्यादा का उपभोग करने पर बाजार भाव पर कीमत चुकानी होगी।

सब्सिडी दर पर पांच किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में एलपीजी विक्रेताओं के पास 155 रूपए की दर से मिलेंगे। जबकि बाजार भाव पर यह सिलेंडर 351 रूपए की दर से चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर ही मिलेंगे। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की सब्सिडी दर पर कीमत 417 रूपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here