Home Delhi भ्रष्टाचारियों को मौका नहीं मिला इसलिए नाराज : पीएम मोदी

भ्रष्टाचारियों को मौका नहीं मिला इसलिए नाराज : पीएम मोदी

0
भ्रष्टाचारियों को मौका नहीं मिला इसलिए नाराज : पीएम मोदी
we gave corrupt no time to prepare says PM modi, pitches for digital economy
we gave corrupt no time to prepare says PM modi, pitches for digital economy
we gave corrupt no time to prepare says PM modi, pitches for digital economy

नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ एक पखवाड़े से विपक्ष के हमले झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को मौका नहीं मिला इसलिए वे नाराजगी जता रहे हैं जबकि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में आम आदमी सिपाही की भूमिका में है।

प्रधानमंत्री 26 नवंबर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संसद सौंध में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने संविधान की दो नई पुस्तकों का विमोचन भी किया।

अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा दौर में कर्तव्यों का सारा भाव अधिकारों में बदलता जा रहा है। हर किसी को अपने पैसे के उपयोग का हक है। आम आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। देश के लिए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। इस वक्त देश में करप्शन के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई चल रही है लेकिन कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।

उनकी आलोचना है कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की। मुद्दा यह नहीं है कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की, ऐसे लोगों की पीड़ा इस बात की है कि सरकार ने किसी को तैयारी करने का मौका नहीं दिया।

अगर उनको 72 घंटे का भी मौका मिल जाता तो वह खुश हो जाते। आज काले धन के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी सिपाही बन गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान का जब-जब जिक्र आता है तो हर बार बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करना जरूरी हो जाता है।

संविधान का मतलब है बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर। 26 नवंबर के बिना 26 जनवरी अधूरा है। संविधान दिवस के बिना गणतंत्र दिवस नहीं मनाया जा सकता है।

https://www.sabguru.com/cabinet-nod-to-60-percent-income-tax-to-catch-black-money-holders/

https://www.sabguru.com/goair-offering-low-fare-air-ticket-736-rupees-cost/

https://www.sabguru.com/will-no-counter-exchange-old-rs-500-rs-1000-notes-25th-november/

https://www.sabguru.com/demonetisation-toll-exemption-highways-till-december-2/