Home World Europe/America जर्मनी जेरूसलम पर ट्रंप के निर्णय का समर्थक नहीं : एंजेला मर्केल

जर्मनी जेरूसलम पर ट्रंप के निर्णय का समर्थक नहीं : एंजेला मर्केल

0
जर्मनी जेरूसलम पर ट्रंप के निर्णय का समर्थक नहीं : एंजेला मर्केल
Germany against trump's jerusalem decision : Angela Merkel
Germany against trump's jerusalem decision : Angela Merkel
Germany against trump’s jerusalem decision : Angela Merkel

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को कहा कि जर्मनी जेरूसलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के कदम का समर्थन नहीं करता।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रवक्ता स्टीफन सेबर्ट ने मर्केल के हवाले से कहा कि जर्मनी की संघीय सरकार इस निर्णय का समर्थन नहीं करती क्योंकि जेरूसलम की स्थिति को लेकर द्वी-राष्ट्रीय समाधान के तहत ही फैसला किया जा सकता है।

इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने औपचारिक रूप से जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने की घोषणा की थी।

ट्रंप ने इस घोषणा के साथ ही अमरीका के दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आदेश दिया था।

ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान अमरीकी दूतावास को तेल अवीव से जरूसलम स्थानांतरित करने का वादा किया था।