Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जर्मनी के दिग्गज फेलिक्स न्यूर्थर ने जीता विश्व कप स्लैलम - Sabguru News
Home Latest news जर्मनी के दिग्गज फेलिक्स न्यूर्थर ने जीता विश्व कप स्लैलम

जर्मनी के दिग्गज फेलिक्स न्यूर्थर ने जीता विश्व कप स्लैलम

0
जर्मनी के दिग्गज फेलिक्स न्यूर्थर ने जीता विश्व कप स्लैलम
Germany's giant Felix Neureuther wins mens' World Cup slalom in japan
Germany's giant Felix Neureuther wins mens' World Cup slalom in japan
Germany’s giant Felix Neureuther wins mens’ World Cup slalom in japan

यूज़वा नैबा। जर्मनी के दिग्गज फेलिक्स न्यूर्थर ने रविवार को विश्व कप स्लैलम जीत लिया है। यह इस संस्करण में न्यूर्थर की पहली और उनके कैरियर की 12 वीं जीत थी।

प्रतियोगिता में स्वीडन के आंद्रे मिरर दूसरे स्थान पर (0.05 सेकंड पीछे) और ऑस्ट्रिया के मार्को श्वार्ज तीसरे स्थान (0.24 सेकेंड पीछे) पर रहे।

प्रतियोगिता में पहली बार शामिल होने के बावजूद जर्मनी के फ्रिट्ज डोफर चौथे स्थान पर रहे।

ऑस्ट्रिया के मार्सेल हिर्सर जो कि पहला रन पूरा करने में विफल रहे, ओवर आल विश्व कप लीडर का अपना खिताब बरकार रखने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here