Home Headlines बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से 56 हजार की ठगी

बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से 56 हजार की ठगी

0
बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से 56 हजार की ठगी
girl cheated of Rs 58 thousand on pretext of providing job in jodhpur
girl cheated of Rs 58 thousand on pretext of providing job in jodhpur
girl cheated of Rs 58 thousand on pretext of providing job in jodhpur

जोधपुर। शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 10 में रहने वाली एक युवती को बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 56 हजार की ठगी किए जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है।

अलग अलग नंबरों से आए फोन पर युवती झांसे में आ गई। उसने अज्ञात शख्स द्वारा बताए बैंक अकाउंट में उक्त रूपए डलवा दिए। पुलिस ने इस संबंध में अनुसंधान आरंभ किया है। फोन कॉल दिल्ली से आना बताया जा रहा है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 10/606 में रहने वाल दीक्षा पुत्री प्रभात जैन ने पुलिस को बताया कि 1 दिसम्बर को उसके मोबाइल पर फोन आया कि आईसीआईसीआई बैंक में लगाई जा सकती है। इसके लिए उसे कुछ शर्तें पूरी करनी होगी।

इसे नौकरी के नाम पर अच्छा पैकेज भी बताया गया। रिपोर्ट में बताया कि दीक्षा ने दिल्ली नेहरू पार्क से आए फोन के आधार पर उस शख्स के इशारे पर बताए गए अकाउंट नंबर में अलग अलग किश्तों में 56 हजार रूपए जमा करवाए और 13 दिसम्बर को रिफण्ड दिए जाने को कहा।

मगर बाद में उस शख्स का फोन बंद हो गया। खुद को ठगी का शिकार मान कर कल वह थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करवाई। चौहाबो पुलिस जांच कर रही है।