Home Headlines बारात छोडक़र भागी, प्रेमी संग ब्याह रचाकर लौटी

बारात छोडक़र भागी, प्रेमी संग ब्याह रचाकर लौटी

0
बारात छोडक़र भागी, प्रेमी संग ब्याह रचाकर लौटी
girl missing on wedding day, return with boyfriend get engaged in bhind

girl missing on wedding day, return with boyfriend get engaged in bhind

भिण्ड। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुई युवती शादी कर बापस लोटी तो दूसरी तरफ बारात दरबाजे पर खड़ी हो गई, तो युवती प्रेमी संग घर से भाग गई।

जानकारी के अनुसार मालनपुर क्षेत्र से 23 जनवरी को रहस्मयी तरीके से लापता हुई युवती शादी कर अपने प्रेमी के संग घर लोट आई और पुलिस को बताया वह अपनी मर्जी से घर छोडक़र बंटी जाटव पुत्र मंजू जाटव निवासी गायत्री नगर बिहारी पिंटू पार्क मुरार ग्वालियर के साथ चली गई थी।

उन्होंने आर्य समाज मन्दिर और कोर्ट में शादी कर ली है, वहीं भिण्ड के भारोली रोड इलाके के रामनगर में शुक्रवार को दरवाजे पर खड़ी बरात को छोडक़र दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई, वहीं परिजनों ने पड़ोस के लडक़े पर युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here