Home India लड़की ने शादी से किया इंकार तो दोस्त ने बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

लड़की ने शादी से किया इंकार तो दोस्त ने बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

0
लड़की ने शादी से किया इंकार तो दोस्त ने बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
Girl refuses to marry after that boyfriend creates fake Facebook ID in bhopal
Girl refuses to marry after that boyfriend creates fake Facebook ID in bhopal
Girl refuses to marry after that boyfriend creates fake Facebook ID in bhopal

भोपाल। क्राईम पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने लड़की के शादी से मना करने पर उसके नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बना दी और उसकी फोटो अपलोड कर दी।

पुलिस ने फरियादी लड़की की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इंदौर निवासी 24 वर्षीय वर्षा तिवारी जो इंजीनियरिंग की छात्रा है, वर्षा ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी फेसबुक आई.डी बनाई है।

वह व्‍यक्ति मेरी प्रोफाईल पर मेरे फोटो अपलोड कर रहा है जिससे मेरे परिवार और समाज में मेरी बदनामी हो रही है।

सायबर क्राइम पुलिस भोपाल ने वर्षा की शिकायत पर संदेही व्‍यक्ति राजीव रावत, 29 वर्ष, निवासी बरकुही जिला छिंदवाडा को तलाश कर उससे पूछताछ की जिसमें आरोपी राजीव ने बताया कि मैं पूर्व वर्षा के साथ स्‍कूल में पढ़ा करता था, उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वर्षा ने शादी से इंकार कर दिया।

बाद में मुझे पता चला कि वर्षा किसी और लड़के से शादी करना चाहती है। जिस पर मैंने गुस्‍से में आकर वर्षा को बदनाम करने के लिए उसकी फर्जी फेसबुक आई.डी बनाई और वर्षा के फोटो अपलोड कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढें
क्राइम संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
पडोसी के साथ मिलकर पत्नी कर रही ‘गंदा धंधा’, पति परेशान
16 साल की छात्रा के साथ चचेरे भाई ने किया रेप
देह व्यापार संबंधी और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
जयपुर: देह व्यापार का भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी