Home Rajasthan Ajmer अजमेर में बालिका कौशल विकास शिविर 12 से 20 जून तक

अजमेर में बालिका कौशल विकास शिविर 12 से 20 जून तक

0
अजमेर में बालिका कौशल विकास शिविर 12 से 20 जून तक
balika kaushal vikas camp in Ajmer from 12 to 20 June
balika kaushal vikas camp in Ajmer from 12 to 20 June
balika kaushal vikas camp in Ajmer from 12 to 20 June

अजमेर। पण्डित दीनदयाल जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बालिका कौशल विकास शिविर 12 से 20 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ऑल सेंट बालिका विद्यालय भवन में आयोजित किया जाएगा।

शिविर आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक बैठक श्रीगार्डन चन्द्रवरदाई नगर में आयोजित की गई। बैठक में अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि किशोरावस्था नारी के जीवन में महत्वपूर्ण चरण हैं। यह बचपन एवं स्त्रीत्व के मध्यस्थ वह अवस्था है जो उसक मानसिक, भावात्मक एंव मनोवैज्ञानिक विकास पर गहरा प्रभाव डालती है।

इस दृष्टि से मानव संसाधन विकास से जुडी योजनाओं एंव कार्यक्रमों में किशोरी बालिकाओं की भूमिका व भागीदारी सुनिश्चित करना अत्यन्त आवश्यक है। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए शिविर के प्रभारी पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिश झामनानी व सहप्रभारी उपमहापौर सम्पत सांखला होंगे।

आयोजन समिति में संदीप भार्गव, आनन्द सिंह राजावत, सीमा गोस्वामी, कंवल प्रकाश, डॉ. अरविन्द शर्मा, सोहन शर्मा, मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, मंजू शर्मा, सरोज भाटी, सुलोचना कच्छावा रहेंगे।

इस शिविर में जिले की 800 से 1000 बालिकाएं भाग लेगी। यह समसामयिक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन प्रत्येक ग्रुप की बालिकाओं को सांयकाल 4ः30 से 5 बजे तक विभिन्न विषयों, सरकारी योजनाओं की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।

शिविर में कुशल शिक्षकों का मार्ग दर्शन मिलेगा। इस शिविर में 12 प्रकार के कौशल प्रशिक्षण दिया जाएंगे जिनमें फैशन डिजाईनिग, कढ़ाई, आरी-तारी एवं गोटा, मसाला प्रशिक्षण एवं खाद्य निर्माण, नृत्य, क्ले आर्ट व पेंटिग, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, ज्वैलरी मैकिंग, पर्स एवं शू मेकींग, सोफ्ट टॉय मेंकीग, फोटाग्राफी व विडियोग्राफी इत्यादी है।

यह शिविर पूर्णतया निःशुल्क है। सभी बालिकाओं को नाश्ता, दोपहर का भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर के दौरान प्रशिक्षण सामग्री, उपकरण इत्यादी आयोजन समिति की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए 31 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। शिविर के लिए विभिन्न स्थानों पर आवेदन फार्म देने व जमा करवाने की व्यवस्था की जा रही है। आवेदन पत्र हर वार्ड में उपलब्ध हैं जिन्हें बालिकाओं व महिलाओं द्वारा प्राप्त किया जा रहा है।
इस शिविर में पूरे शहर से कोई भी बालिका जिसकी आयु 16 से 25 साल है व न्युनतम 10वीं कक्षा उतीर्ण हो वे आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं।

भदेल ने घोषणा की कि शिविर में 12 प्रकार के कोर्स में से प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ बालिका को अजमेर हवाई अड्डा प्रारम्भ होने पर राजस्थान के किसी भी जिले में जाने वाली पहली फ्लाईट में आयोजन समिति की ओर से निःशुल्क हवाई टिकिट उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर का उद्घाटन 12 जून को होगा।

बैठक में सुनीता चौहान, विमला नागरानी, सम्पत भाटी, कुसुम मिश्रा, सुनिता धवन, मधु शर्मा, कृष्णा सुचेता, तरूणा, सुषमा शर्मा, मालती रावत, पुष्पा सिंह, मंजू शर्मा, गायत्री सोनी, ज्योति मिश्रा, रेखा शर्मा, संतोष मौर्य, सुलोचना कच्छावा, सुनिता रानी, सुषमा सांखला, प्रभा शर्मा, पुजा गेरवाल, भारती गुरनानी, लीना विरवा, अरूणा मिश्रा, आशा शर्मा, रेनू शर्मा, हेमलता शर्मा, मनोरमा, कृष्णा मेघानी, अनीला सिंह, माया फुलवारी आदि पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित थे।